बिहार में ट्रेन से गिरकर महिला की मौत
बिहार के खगड़िया जिले में समाहरणालय के पास आज ट्रेन से गिरकर एक वृद्ध महिला की मौत;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-24 16:56 GMT
खगड़िया। बिहार के खगड़िया जिले में समाहरणालय के पास आज ट्रेन से गिरकर एक वृद्ध महिला की मौत हो गई।
राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) सूत्रों ने कहा कि ट्रेन से अचानक गिरने की वजह से एक 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई। अभी उसकी पहचान नहीं हुई है।
सूत्रों ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया गया है।