मिर्जापुर में करंट की चपेट में आने से महिला की मौत

उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के पडरी क्षेत्र में आज करंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत;

Update: 2019-09-07 17:56 GMT

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के पडरी क्षेत्र में आज करंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी।

पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पडरी इलाके के गौरा बिसेन गांव निवासी रामचन्द्र की 45 वर्षीय पत्नी नगीना देवी के पति की कुछ दिन पहले मौत हो गई थी। वह मजदूरी करके अपने बच्चों का पालन पोषण करती थी।

उन्होंने बताया कि नगीना किसी काम से घर से बाहर आ रही थी,तभी उसका पैर पंखे के तार पड गया। तार कटा होने के कारण वह करंट से झुलस गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी ।

Full View

Tags:    

Similar News