चौथी मंजिल से कूदकर महिला ने आत्महत्या की

राजस्थान के अलवर जिले में भिवाड़ी के फूलबाग थाना क्षेत्र में एक मॉल की चौथी मंजिल से कूदकर आज एक महिला ने की आत्महत्या;

Update: 2019-08-24 19:10 GMT

अलवर। राजस्थान के अलवर जिले में भिवाड़ी के फूलबाग थाना क्षेत्र में एक मॉल की चौथी मंजिल से कूदकर आज एक महिला ने की आत्महत्या।

महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने का यह पूरा प्रकरण मॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि महिला कुछ देर लिफ्ट के आसपास टहलती है और वही अपना बैग रखकर ग्रिल को फांदते हुए चौथी मंजिल से छलांग लगा देती है। 

पुलिस के अनुसार मृतक महिला की पहचान अलवर के किशनगढ़ बास निवासी पूनम के रूप में हुई है जो हाल में भिवाड़ी के राजस्थान हाउसिंग बोर्ड स्थित मकान में रहती है। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है तथा परिजनों को सूचित कर दिया है। 

Full View

Tags:    

Similar News