प्रयागराज में खेत में युवती का शव मिला

उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के उतरांवा क्षेत्र में पुलिस ने खेत से एक युवती का शव बरामद

Update: 2019-08-21 16:25 GMT

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के उतरांवा क्षेत्र में पुलिस ने खेत से एक युवती का शव बरामद किया, जिसके हाथ दुप्पटे से बंधे थे।

पुलिस ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे से मात्र 50 मीटर की दूरी पर उतरांवा क्षेत्र के पयागीपुर गांव के पास खेत में युवती का शव पडा होने की सूचना मिली।

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया लेकिन उसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी। उसकी उम्र 18 से 20 साल के बीच है। आशंका है कि उसकी हत्या करने के बाद शव को यहां फेंका गया है। 

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम होने के बाद ही उसकी मौत के कारण का पता चल सकेगा । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News