तमिलनाडु में महिला ने तीन बेटियों को जहर देकर किया आत्महत्या का प्रयास

तमिलनाडु में थेनी जिले के एस एस पुरम में गरीबी से तंग आकर एक महिला ने अपनी तीन बेटियों को जहर दे दिया तथा बाद में खुद भी जहर खा लिया;

Update: 2019-10-03 14:56 GMT

थेनी । तमिलनाडु में थेनी जिले के एस एस पुरम में गरीबी से तंग आकर एक महिला ने अपनी तीन बेटियों को जहर दे दिया तथा बाद में खुद भी जहर खा लिया जिससे दो बेटियों की मौत हो गयी और महिला तथा सबसे छोटी बेटी बीमार हो गयी।

पुलिस ने बताया कि महिला पी लक्ष्मी की बेटियों पी अनुष्या (19) और पी ऐश्वर्या (15) की कुछ देर बाद ही मौत हो गयी जबकि उसे और उसकी सबसे छोटी बेटी पी आकाशया (10) को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि परिवार की आर्थिक स्थिति नाजुक थी और उन पर कर्ज का बोझ भी था। महिला के पति की दो वर्ष पहले बीमारी से मौत हो गयी थी जिसके बाद परिवार बड़ी मुश्किल से गुजारा कर रहा था। लक्ष्मी अपने परिवार का पेट पालने के लिए मजदूरी करती थी लेकिन उसकी कमाई परिवार के लिए पर्याप्त नहीं हो रही थी।

महिला के रिश्तेदारों ने भी उसका साथ छोड़ दिया था जिससे निराश होकर उसने यह गंभीर कदम उठाया। मामले की जांच चल रही है।


Full View

Tags:    

Similar News