बलात्कार का आरोप लगाने वाली महिला आरोपी को ब्लैकमेल करने के आरोप में किया गिरफ्तार

हरियाणा में जींद पुलिस ने बलात्कार का आरोप लगाने वाली एक महिला को आज आरोपी को ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार किया;

Update: 2019-08-14 18:06 GMT

जींद। हरियाणा में जींद पुलिस ने बलात्कार का आरोप लगाने वाली एक महिला को आज आरोपी को ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार किया। 

पुलिस उपाधीक्षक पुष्पा खत्री ने कहा कि 13 मई को इस महिला (सोनीपत निवासी) ने एक कारोबारी व उसके दो साथियों के खिलाफ कार में सामूहिक बलात्कार का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीनों के खिलाफ बलात्कार और अपहरण की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। 

बाद में एक आरोपी ने पुलिस को शिकायत दी कि महिला उसे ब्लैकमेल कर रही है व समझौते के नाम पर पैसे मांग रही है।

आरोपी के मुताबिक महिला ने शुरुआत में दस लाख रुपये मांगे थे पर बात चार लाख रुपये पर तय हुई। 

पुलिस ने आज महिला को अर्बन इस्टेट स्थित ढाबा पार्क से आरोपी से एक लाख रुपये लेते हुए गिरफ्तार किया।

Full View

Tags:    

Similar News