'मिसाइल बेस के विखंडन का पर्यवेक्षकों को गवाह बनाए उ. कोरिया'

 अमेरिका ने उत्तर कोरियाई सरकार से सोहे मिसाइल परीक्षण स्थल को नष्ट करने की प्रक्रिया में पर्यवेक्षकों को शामिल करने की अनुमति देने के लिए कहा है;

Update: 2018-07-25 23:20 GMT

वाशिंगटन। अमेरिका ने उत्तर कोरियाई सरकार से सोहे मिसाइल परीक्षण स्थल को नष्ट करने की प्रक्रिया में पर्यवेक्षकों को शामिल करने की अनुमति देने के लिए कहा है। 

अमरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने एक सवाल के जवाब में संवादाताओं से कहा, "उन्हें (उ. कोरिया को) पूरी तरह से परमाणुनिरस्त्रीकरण होने की जरूरत है। किम जोंग-उन (उत्तरी कोरियाई शीर्ष नेता) ने भी यही प्रतिबद्धता जताई है।" 

'एफे' की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को विशेष वेबसाइट '38 नॉर्थ' में प्रकाशित सैटेलाइट फोटो में नजर आ रहा है कि उत्तर कोरिया ने सोहे बेस को तोड़ना शुरू कर दिया है, जहां किम जोंग-उन का शासन इंटरकांटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइलों के लिए इंजन बनाता था और ऐसा माना जाता है कि ये अमेरिकी क्षेत्र को निशाना बनाने में सक्षम थे। 

विभिन्न मीडिया रिपोर्टो के मुताबिक, बेस को खत्म करने की प्रक्रिया अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षकों की उपस्थिति के बिना आगे बढ़ रही है। 

सैन्य बेस की तस्वीरों के बारे में पूछे जाने पर पॉम्पियो ने कहा कि उत्तर कोरिया की कार्रवाई सिंगापुर में 12 जून के शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ जताई प्रतिबद्धता के अनुरूप हैं। 

इसके बाद अमेरिकी सरकार के अधिकारियों ने कहा कि पश्चिमोत्तर उत्तर कोरिया में स्थित सोहे मिसाइल बेस बंद हो जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News