कबड्डी प्रतियोगिता में गुनपुरा की टीम बनी विजेता

बाबा झाण्डेवाला मंदिर पर चल रहा नौवें विशाल कबड्डी टूर्नामेंट का बुधवार को समापन हो गया;

Update: 2018-09-27 13:36 GMT

ग्रेटर नोएडा। बाबा झाण्डेवाला मंदिर पर चल रहा नौवें विशाल कबड्डी टूर्नामेंट का बुधवार को समापन हो गया। तीसरे पायदान के लिए चूहड़पुर और मायचा के बीच हुए मुकाबले में मायचा ने बाजी मारकर 11 हजार का इनाम हासिल किया। वहीं फाइनल मुकाबले में पहले व दूसरे स्थान के लिए हुई टक्कर में गुनपुरा ने चचूला को एक बड़े अंतर से मात देकर 31 हजार का इनाम और विनर की ट्रॉफी जीत ली। फाइनल मुकाबले की रनर टीम चचूला को भी प्रोत्साहन स्वरूप 21 हजार का इनाम और ट्राफी दी गई।

कबड्डी प्रतियोगिता को प्रोत्साहन देने के लिए दादरी क्षेत्र के विधायक मास्टर तेजपाल नागर ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को खेल के प्रति प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर कमेटी के सदस्यों बाबूराम ठेकेदार, सुनील प्रधान, सुनील शर्मा, विजय कसाना, बलजीत चौधरी, बलराज चेची, लीलू, हरेन्द्र भाटी, बालकिशन सिह, राजेन्द्र भाटी महकार मास्टर चचूला, जतन भाटी, लोकेश भाटी, नागर व प्रमोद टाइगर ने पगड़ी बांध कर स्वागत किया।

Tags:    

Similar News