मप्र में शराब के अहाते और शॉप बार बंद होंगे

मध्य प्रदेश सरकार ने नई आबकारी नीति को मंजूरी दे दी है, जिसमें राज्य में संचालित शराब दुकानों के 149 अहातों और शॉप बार को एक अप्रैल से बंद कर दिया जाएगा

Update: 2018-01-31 22:31 GMT

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने नई आबकारी नीति को मंजूरी दे दी है, जिसमें राज्य में संचालित शराब दुकानों के 149 अहातों और शॉप बार को एक अप्रैल से बंद कर दिया जाएगा। राज्य मंत्रि-परिषद की बुधवार को हुई बैठक का ब्योरा देते हुए सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने संवाददाताओं को बताया, "मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक हुई, जिसमें मुख्यमंत्री चौहान के पूर्व में किए गए वादे के अनुसार 149 अहातों व शॉप बार को बंद करने का फैसला लिया गया। यह सभी एक अप्रैल से बंद हो जाएंगे।"

उन्होंने बताया कि कन्या विद्यालय, कन्या छात्रावास, धार्मिक स्थल से 50 मीटर की दूरी तक शराब की दुकानें नहीं खुल सकेंगी, खुली होंगी तो उन्हें बंद किया जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News