जबतक दर्शक पसंद करेंगे काम करूंगी :सुष्मिता सेन

बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन का कहना है कि जबतक दर्शक उन्हें पसंद करते रहेंगे वह काम करती रहेंगी।;

Update: 2020-06-24 12:07 GMT

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन का कहना है कि जबतक दर्शक उन्हें पसंद करते रहेंगे वह काम करती रहेंगी।

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से नेपोटिज्म पर बहस छिड़ गई है। कई सारे लोग अपने स्ट्रगल की कहानियों को पब्लिक कर रहे हैं। ऐसे में ट्विटर पर सवाल जवाब सेशन के दौरान एक फैन ने सुष्मिता से नेपोटिज्म पर सवाल पूछा। फैन ने सेन से पूछा कि नपोटिज्म के चलते आपने कैसे सर्वाइव किया। सवाल का जवाब देते हुए सुष्मिता सेन ने कहा, “मैंने अपनी ऑडियंस पर ही फोकस किया। बतौर एक्टर मैं काम करना जारी रखूंगी जब तक आप लोग मुझे काम करते देखना चाहेंगे।”

सुष्मिता सेन ने हाल ही में वेब सीरीज आर्या से डिजिटल में डेब्यू किया है। वेब सीरीज आर्या लोगों को इंप्रेस करने में कामयाब रही है। सुष्मिता सेन की एक्टिंग और कमबैक लोगों को पसंद आया। सुष्मिता की काफी तारीफ भी हो रही है।
 

Full View

Tags:    

Similar News