स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 में विल स्मिथ आ सकते हैं नजर
निर्माता करन जौहर की आगामी फिल्म स्टूडेंस ऑफ द ईयर-2 (एसओटीवाई-2) फिल्म में हॉलीवुड कलाकार विल स्मिथ के नजर आने की संभावना जताई जा रही;
मुंबई । निर्माता करन जौहर की आगामी फिल्म स्टूडेंस ऑफ द ईयर-2 (एसओटीवाई-2) फिल्म में हॉलीवुड कलाकार विल स्मिथ के नजर आने की संभावना जताई जा रही है। इस बारे चर्चा तब से शुरू हुई है, जब से एक वायरल वीडियो में एसओटीवाई-2 के स्टार कास्ट के साथ बैठे विल स्मिथ को पैर हिलाते हुए देखा गया।
एसओटीवाई-2 के ट्रेलर लांच के दौरान शुक्रवार को फिल्म में विल स्मिथ की मौजूदगी के बारे में जब करन जौहर से पूछा गया, तो उन्होंने मीडिया से कहा, "स्मिथ फेसबुक के एक शो 'बकेट लिस्ट' की शूटिंग करने आए थे। इस लिस्ट के अनुसार उनकी एक इच्छा है कि वे बॉलीवुड गाने पर नृत्य करें।"
करन ने फिल्म में स्मिथ के काम करने की बात पर कहा, "खैर, फिल्म में विल स्मिथ होंगे या नहीं, इसका जवाब मैं नहीं दूंगा, आप लोगों को यह जानने के लिए फिल्म देखने जाना होगा।"
स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाले वरूण धवन और सिद्धार्थ और अभिनेत्री आलिया भट्ट एसओटीवाई-2 में कैमियो की भूमिका में नजर आ सकते हैं।
यह फिल्म 10 मई को पर्दे पर आएगी।