देश की जनता में नफरत फैलाने वाले कानून का करेगें विरोध : अखिलेश

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि देश की जनता में नफरत फैलाने वाले एवं समाज को बांटने वाले कानून के हमारी पार्टी खिलाफ है और इसका विरोध करेंगे;

Update: 2020-02-23 08:48 GMT

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि देश की जनता में नफरत फैलाने वाले एवं समाज को बांटने वाले कानून के हमारी पार्टी खिलाफ है और इसका विरोध करेंगे।

श्री अखिलेश ने शनिवार को यहां एक बयान जारी कर कहा कि समाजवादी पार्टी नागरिकता संशोधन कानून, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ है। उन्होंने कहा असम में इनकी वजह से बड़ी संख्या में लोग परेशान हैं।

उन्होंने कहा कि बुनियादी मुद्दों से ध्यान भटकाने का काम भाजपा वाले बहुत अच्छे ढंग से कर लेते है। एच.सी.एल., मेट्रो, आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे सब समाजवादी पार्टी की उपलब्धि है। पिछले तीन साल के भाजपा शासन में मेट्रों एक कदम भी आगे नहीं बढ़ पाई। समाजवादी सरकार बनने पर लखनऊ के पालीटेक्निक से बाराबंकी तक मेट्रो चलेगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की तरक्की और विकास के मुद्दे पर बहस होनी चाहिए। समाजवादी पार्टी ने लैपटाॅप बांटे जिसकी मदद लेकर लड़के हार्वर्ड तक पढ़ने चले गए। सरकार ने सबसे ज्यादा एमओयू सोलर प्लांट लगाने के लिए किए थे लेकिन अभी तक एक भी सोलर प्लांट नहीं लगा है।
 

Full View

Tags:    

Similar News