गोवा में एक बार फिर भाजपा की वापसी होगी: पर्रिकर
देश के रक्षा मंत्री व गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने शनिवार को राज्य विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतदान में अपना वोट डालने के बाद कहा कि एक बार फिर यहां भाजपा की सरकार में वापसी होगी।;
पणजी। देश के रक्षा मंत्री व गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने शनिवार को राज्य विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतदान में अपना वोट डालने के बाद कहा कि एक बार फिर यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार में वापसी होगी।
पर्रिकर ने गोवा में अपनी वापसी का संकेत देते हुए संवाददाताओं से कहा, "मुझे गोवा के व्यंजन पसंद हैं। यह आपके ऊपर है कि आप इसका क्या मतलब निकालते हैं।" उन्होंने यह उम्मीद भी जताई कि गोवा में इस बार पिछली बार की तुलना में मतदान प्रतिशत अधिक होगा।
राज्य की 40 विधानसभा सीटों पर कुल 251 उम्मीदवार आमने-सामने हैं।राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), शिवसेना, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी), गोवा सुरक्षा मंच के बीच टक्कर है। गोवा में 2012 विधानसभा में 82.2 फीसदी मतदान हुआ था।