रसोई गैस कीमत वृद्धि का मामला लोकसभा में उठाया
कांग्रेस सहित विपक्षी दलों के कई सदस्यों ने रसाई गैस कीमतों में हाल में की गयी वृद्धि का मामला आज लोकसभा में उठाया और बढी दर वापस लेने की मांग की ।;
नयी दिल्ली। कांग्रेस सहित विपक्षी दलों के कई सदस्यों ने रसाई गैस कीमतों में हाल में की गयी वृद्धि का मामला आज लोकसभा में उठाया और बढी दर वापस लेने की मांग की लेकिन इस पर सरकार के जवाब से असंतुष्ठ होकर उन्होंने सदन से बहिर्गमन कर दिया।
सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने शून्य काल में यह मामला उठाया और कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें घटने के बावजूद सरकार ने पिछले दिनों रसोई गैस की दर में 86 रुपए की बढोतरी की है। उन्होंने इस बढोतरी को सरकार का जनविरोधी कदम बताया और कहां कि इस बारे में सरकार सदन में वक्तव्य दे और बढी हुई कीमत वापस ले।
इस पर तृणमूल कांग्रेस, वाम दलों तथा अन्य कई दलों के सदस्यों ने कांग्रेस के सदस्यों के साथ खडे होकर सरकार पर दबाव बनाने का प्रयास किया और उससे कई सवाल किए। संसदयी कार्यमंत्री अनंत कुमार ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए कहा कि शून्यकाल में लम्बी चर्चा के मामले नही उठाए जाने चाहिए।
इस पर विपक्षी सदस्यों ने हंगामा किया तो उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में बढोतरी हुई है इसी के कारण सरकार को रसोई गैस की कीमतें बढानी पडी है। उन्होंने कहा कि रसोई गैस की कीमतों में दो रुपए हर माह बढाने का फैसला संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार ने लिया था और उसी के अनुसार इसकी कीमत बढाई गयी है।
इस पर कांग्रेस सहित विपक्ष के सदस्य हंगामा करने लगे। उन्होंने सरकार पर लोगों को धोखा देने का आरोप लगाया और कहा कि गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर की बढी हुई कीमतों को वापस लिया जाना चाहिए। श्री कुमार ने गैस में बढोतरी को मामूली बताया तो विपक्षी सदस्य इससे उत्तेजित हो गए और हंगामा करते हुए सदन से बाहर चले गए।