चुनौतीपूर्ण दौर में राहुल के भरोसे पर खरा उतरूंगा : श्रीनिवास

 युवक कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास ने कहा है कि कांग्रेस इस समय चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रही है;

Update: 2019-08-08 03:48 GMT

नई दिल्ली। युवक कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास ने कहा है कि कांग्रेस इस समय चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रही है और युवक कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में उन्हें नियुक्त कर पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन पर जो भरोसा जताया है उस पर वह खरा उतरने के लिए काम करेंगे।

युवक कांग्रेस के उपाध्यक्ष पद से पदोन्नत कर संगठन के अध्यक्ष नियुक्त किए गए श्रीनिवास के बुधवार को यहां युवक कांग्रेस के मुख्यालय में उनके शपथ ग्रहण के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सबसे चुनौतीपूर्ण दौर में उन पर भरोसा जताया है और वह इस कसौटी पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश के संस्थानों को तबाह कर रही है और वह इन्हें बचाने के लिए काम करेंगे। 

उन्होंने कहा,“भाजपा सरकार केंद्रीय जांच ब्यूरो-सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय-ईडी तथा भारतीय रिजर्व बैंक जैसे हमारे सभी संस्थानों को बर्बाद करने में लगी है। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार द्वारा 2005 में लाए गए सूचना के अधिकार कानून को कमजोर किया गया है। मैं सरकार की इस मनमानी के विरुद्ध लडूंगा।”

करीब एक दशक पहले खेलों की दुनिया छोडकर राजनीति में आए श्रीनिवास ने ब्लाक युवक कांग्रेस अध्यक्ष पद से होते हुए युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद तक का सफर तय किया है। उनके शपथ ग्रहण समारोह में पार्टी महासचिव हरीश रावत तथा ओमन चांडी, पार्टी के लोकसभा सांसद शशि थरूर, अरुणाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नबाम तुकी, पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह, युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजीव सातव, अमरिंदर सिंह राजा तथा केशव चंद्र यादव सहित कई प्रमुख नेता मौजूद थे। 

Full View

Tags:    

Similar News