यूपी में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी: श्रीकांत शर्मा
भारतीय जनता पार्टी (भापा)के सचिव एवं प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने दावा किया है कि चुनाव के पहले पांच चरणाें में हुए मतदान से स्पष्ट हो गया कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगी ।;
गोरखपुर। भारतीय जनता पार्टी (भापा)के सचिव एवं प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने दावा किया है कि चुनाव के पहले पांच चरणाें में हुए मतदान से स्पष्ट हो गया कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगी ।
शर्मा ने संवाददाताओं से आज यहां कहा कि प्रदेश की जनता ने बबुआ (श्री अखिलेश यादव), बुआ (सुश्री मायावती) और बाबा (कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी) की हार तय है। पिछले पांच चरणों में मतदान भाजपा के पक्ष में होने के बाद ये लोग बौखला गये हैं। उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही भाजपा प्रदेश का चहुंमुखी विकास करेगी।
उन्होंने प्रदेश की समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार पर तीखे हमले करते हुए कहा कि पांच साल तक मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कोई भी काम नहीं किया है। प्रदेश का किसान बिजली, पानी और फसल के उचित दाम के लिए परेशान है। राज्य में अपराधियों का बोलबाला है।
अवैध खनन और जमीनों और मकानों पर कब्जे रोजगार के रूप में फलफूल रहे हैं। सपा को पैर के नीचे की अपनी ज़मीन खिसकती देख हाथ के पंजे का सहारा लेना पड़ा। श्री शर्मा ने कहा कि अब जनता उन्हें सबक सिखाने को बेताब है, और प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत देकर सरकार बनवाने को तैयार है।
उन्होंने सपा, बसपा और कांग्रेस के पास चुनाव में कोई मुददा न होने पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया। राज्य में लोगों की सुरक्षा देने का दावा करने वाले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दुष्कर्म के आरोपी को जेल भेजने के बजाय उनके चुनाव प्रचार में लगे रहे।