गजियाबाद में होगा योग का विस्तार

 भारत स्वाभिमान, युवा भारत, पतंजलि योग समिति, पतंजलि किसान सेवा समिति ओर महिला पतंजलि योग समिति के कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई;

Update: 2017-08-08 14:32 GMT

गाजियाबाद। भारत स्वाभिमान, युवा भारत, पतंजलि योग समिति, पतंजलि किसान सेवा समिति ओर महिला पतंजलि योग समिति के कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई।

 मुख्य उद्देश्य योग का विस्तार और संगठन में परिवर्तन करना था।  कार्यक्रम जिला कार्यकारिणी द्वारा आयोजित किया गया। जिसको भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी अमरदीप ने संचालित किया अध्यक्षता संगठन के संरक्षक डा. सुरेन्द्र पाल ने की। इस विशेष बैठक में योग का सत्र भी कराया गया जिसमें योगिक जॉगिंग, सूर्य नमस्कार और  योग ध्यान  जिला प्रभारी अमरदीप ने कराया। योग सत्र का संचालन भाई निरंजन आर्य ने किया। इसके बाद जिला कार्यकरणी की बैठक प्रारम्भ हुई।

बैठक में पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी राजवीर सिंह का प्रान्त कार्यकारिणी में चयन होने के बाद गजियाबाद में पतंजलि जिला प्रभारी का स्थान रिक्त होने के कारण जिला गजियाबाद में नए प्रभारी के रूप में पतंजलि योग समिति के संगठन मंत्री निरंजन सिंह आर्य का नाम पतंजलि योग समिति के प्रभारी के रूप में प्रस्तावित किया गया और साथ ही सह प्रभारी के रूप में युवा भारत के तहसील प्रभारी राजेश यादव  का नाम प्रस्तावित किया गया।

 जिला प्रभारी अमरदीप ने बताया कि इन सभी का अन्तिम निर्णय 13 अगस्त को होने वाली बैठक में होगा जिसमें प्रान्त कार्यकरणी शामिल होगी और तभी अंतिम निर्णय होगा। इस अवसर पर भाई राजवीर ने गजियाबाद में हुए कार्यों के लिए सभी संगठनों की कर्मठता को नमन किया और कार्यकर्ताओं के कार्य को सराहया और साथ ही जिले में रिक्त स्थानों को भरने पर जोर दिया। इस कार्यक्रम में भारत स्वाभिमान से प्रमोद भारती सह प्रभारी, धीरज सिंह पंवार तहसील प्रभारी, संजीव श्रीवास्तव सह कोषाध्यक्ष, सहयोग किया पतंजलि योग समिति से राधेश्याम महामंत्री ओर पतंजलि किसान सेवा समिति से सह प्रभारी प्रदीप  व महेन्द्र सिंह ने सहयोग किया। इस अवसर पर शोशल मीडिया प्रभारी अनिल सत्या, युवा भारत से अंकित त्यागी, अनिकेत चौधरी योग विस्तारक अहलकार सिंह उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News