शौर्य दिवस उत्साह और संयम से मनाएंगे : विहिप
विश्व हिंदू परिषद(विहिप) ने कहा है कि आगामी दिसम्बर माह में मनाए जाने वाले शौर्य दिवस के कार्यक्रमों में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-30 01:18 GMT
नई दिल्ली। विश्व हिंदू परिषद(विहिप) ने कहा है कि आगामी दिसम्बर माह में मनाए जाने वाले शौर्य दिवस के कार्यक्रमों में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है। विहिप के अंतरराष्ट्रीय महासचिव मिलिंद परांडे ने स्पष्ट किया कि हर साल की तरह इस बार भी शौर्य दिवस (गीता जयंती) को पूरे हर्षोल्लास और संयम से मनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि श्री राम जन्मभूमि पर निर्णय हर्ष का विषय है किंतु इसके कारण शौर्य दिवस के कार्यक्रमों में कोई बदलाव नहीं होगा।
गौरतलब है कि कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि इस बार अयोध्या पर आए फैसले के चलते विश्व हिंदू परिषद शौर्य दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन नहीं करेगा।