नकल करते पकड़े जाने पर छात्रों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

 यूपी बोर्ड की परीक्षा को सरकार एवं शासन के निर्देशों के अनुपालन में नकलविहीन कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से पूर्ण तैयारी के साथ कार्रवाई की जा रही;

Update: 2018-02-07 13:57 GMT

ग्रेटर नोएडा।  यूपी बोर्ड की परीक्षा को सरकार एवं शासन के निर्देशों के अनुपालन में नकलविहीन कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से पूर्ण तैयारी के साथ कार्रवाई की जा रही है।

बोर्ड परीक्षा को आयोजित कराने के लिए सरकार के निर्देशों के अनुपालन में बनाए गए 46 केंद्रों पर प्रत्येक परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई है, और इसके लिए पूरे जनपद को सात जोन में बांटा गया है। जिसके लिए सात जोनल मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं और उसके अंतर्गत 16 सेक्टर बनाए गए हैं तथा मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गई है।

जनपद में शासन के निर्देशों के अनुपालन में बोर्ड परीक्षा पूर्ण रूप से नकलविहीन संपन्न हो इसके लिए जिलाधिकारी बीएन. सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लव कुमार के द्वारा परीक्षा के दौरान व्यापक स्तर पर केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। 

जहां पर उन्होंने जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापकों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि यदि कहीं पर भी किसी प्रकार की नकल करते हुए पकड़ी जाए तो ऐसे प्रकरण में संबंधित बच्चे के विरुद्ध एवं दोषी अधिकारियों के विरुद्ध तत्काल प्रभाव से कड़ी कार्रवाई की जाए। दोनों अधिकारियों ने अमीचंद इंटर कॉलेज कासना, भारतीय आदर्श इंटर कॉलेज तिलपता, गांधी इंटर कॉलेज घोड़ी बछेड़ा, शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज सूरजपुर तथा नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज सूरजपुर में पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया गया।

जहां पर दोनों अधिकारियों के द्वारा लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की गई सभी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे सही दिशा में संचालित होते हुए जिलाधिकारी को मिले। इस दौरान जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षा में किसी भी स्तर पर नकल को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यदि कहीं पर नकल करते हुए पकड़ी जाती है तो संबंधित अधिकारी, केंद्र व्यवस्थापक या जो भी दोषी छात्र-छात्राएं होंगे उनके विरुद्ध स त से स त कार्रवाई तत्काल प्रभाव से की जाएगी। 


Full View

Tags:    

Similar News