जंगली सुअर की मौत शिकार की आशंका
वन परिक्षेत्र रायगढ़ के रेंगालपाली सर्किल में एक जंगली सुअर का शव मिला है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-11-10 13:39 GMT
रायगढ़ । वन परिक्षेत्र रायगढ़ के रेंगालपाली सर्किल में एक जंगली सुअर का शव मिला है। तालाब के किनारे मिले इस शव के शरीर में चोट के निशान भी हैं और इसे देखने के बाद शिकार की भी आशंका व्यक्त की जा रही है।
फिलहाल वन अमला के द्वारा मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक रेंगालपाली सर्किल के विश्वनाथपाली गांव के पास तालाब किनारे एक जंगली सुअर का शव पड़ा था।
जिसे देखने के बाद मामले की जानकारी वन अमला को दी गई। तब रेंजर सहित अन्य वनकर्मी मौके पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया, तो पता चला कि उसके शरीर में चोट के निशान भी हैं।