छत्तीसगढ़ में जंगली हाथियों ने बुजुर्ग को कुचला
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में आज सुबह जंगली हाथियों ने एक बुजुर्ग को कुचल दिया;
पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में आज सुबह जंगली हाथियों ने एक बुजुर्ग को कुचल दिया। पत्थलगांव वन परिक्षेत्र के चिमटापानी जंगल में हुई इस घटना में दो महिलाएं गम्भीर हैं।
वन अधिकारी कृपासिंधु पैंकरा ने बताया कि ग्राम पंचायत बालाझर के चिमटापानी जंगल में तीन दिनों से जंगली हाथियों का दल विचरण कर रहा है।
इस जंगल में वनोपज संग्रहण करने गया केन्दाराम (60) का अचानक जंगली हाथियों के दल से सामना हो गया था। हाथियों के दल केे इस ग्रामीण को कुचल देने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। करा ने बताया कि इसी जंगल में वनोपज संग्रहण कर रही महिलाओं पर भी हाथियों ने हमला कर दिया था। जंगल में बासमति चैहान व एक अन्य महिला को हाथियों ने सूंड में लपेट कर समीप की खाई में फेंक दिया। दोनों महिलाऐं घायल हो कर बाल बाल बच गई।
वन अधिकारी ने मृतक के परिजनों को 25 हजार रू.की तात्कालिक सहायता राशि देकर दोनों घायल महिलाओं के भी मुआवजा प्रकरण तैयार किए हैं।