बिजली करंट की चपेट में आने से जंगली हाथी की मौत

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में बिजली करंट की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गयी।;

Update: 2020-07-24 12:51 GMT

पत्थलगांव । छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में बिजली करंट की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गयी। इस मामले में वन अधिकारियों ने एक किसान दंपति को गिरफ्तार किया है।

तपकरा के वन अधिकारी अभिनव केसरवानी ने बताया कि यहां झीलीबेरना गांव में आज सुबह जंगली हाथी की मौत की सूचना मिली थी। इस घटना की जांच में किसान दंपति द्वारा खेतों की मेड़ पर करंट प्रवाहित बिजली का तार बिछाने की बात सामने आई है।

उन्होंने बताया कि आरोपी किसान रंजीत किसपोट्टा और उसकी पत्नी आनंदी किसपोट्टा के विरुद्ध वन्य प्राणी की हत्या करने का मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। किसान के खेतों से बिजली तार जप्त कर लिए गए हैं। जशपुर वन मंडल में बीते एक महीने से जंगली हाथियों का उत्पात चल रहा है।
 

Full View

Tags:    

Similar News