अलवर जिले में पत्नी की गला रेत कर हत्या
राजस्थान में अलवर जिले के तिजारा थाना क्षेत्र में आज एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला रेत कर हत्या;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-04 19:08 GMT
अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के तिजारा थाना क्षेत्र में आज एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी।
थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह ने कहा कि हत्या को लेकर मृतका के चाचा वहीद प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा कि रिपोर्ट दर्ज कराई है कि फरजाना का विवाह 15 वर्ष पूर्व जौरोली गांव के मुबीन से हुआ था।
शादी के बाद से ही वह दहेज के लिए फरजाना को परेशान परेशान करता रहता था। सुबह पति मुबीन, जेठ शेरू, मकसूद उर्फ पप्पू, मुस्ताक आदि ने मिलकर फरजाना के साथ मारपीट की और धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।