पत्नी की धारदार हथियार से हत्या
मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के इंगोरिया थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने आपसी विवाद के चलते अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हमलाकर हत्या कर दी है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-25 15:58 GMT
उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के इंगोरिया थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने आपसी विवाद के चलते अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हमलाकर हत्या कर दी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के खडोदा गांव में कल रात राधा बाई (35) का पति रतन लाल से विवाद हो गया, जिसके चलते रतनलाल ने धारदार हथियार से पत्नी पर हमला कर दिया, जिससे राधा बाई की मौके पर ही मौत हो गयी। हत्या के बाद पति घर के बाहर का दरवाजा लगा कर फरार हो गया।
पुलिस ने आज सुबह जानकारी मिलने के बाद मृतक महिला शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के बाद उसका शव परिजनो को सौप दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।