पत्नी ने बेटी और दामाद के साथ मिलकर की थी पति की हत्या
अकलतरा में दो माह पूर्व हुई हत्या के मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है;
जांजगीर। अकलतरा में दो माह पूर्व हुई हत्या के मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक अपनी सौतेली बेटी पर बुरी नियत रखता था, जिससे क्षुब्ध होकर मां, बेटी और दामाद ने मिलकर वारदात को अंजाम दिये थे तथा मामले को छिपाने के लिए घर के एक कमरे में गड्ढा खोदकर लाश छुपा दिये थे और दूसरे ही दिन से घर से तीनों फरार हो गये थे। पुलिस दो माह बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर ली है।
कलयुगी पिता अपनी सौतेली बेटी पर बुरी नियत रखता था। इस बात की खबर जब घरवालों को हुई तो वे बर्दाश्त न कर सके और लाठी से ताबड़तोड़ पिटाई करते हुये गला दबाकर हत्या कर दी। बारदात को मृतक की पत्नी, बेटी और दामाद ने मिलकर अंजाम दिया था। हत्या के बाद लाश छिपाने की मंशा से जमीन में दफन कर तीनों फरार हो गए थे। घटना के दो माह बाद आखिरकार पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि अकलतरा क्षेत्र के पोड़ीभाठा में 13 मई को गोविंदा प्रधान की हत्या उसकी पत्नी सुनीति सिंह, दामाद सुधीर सिंह और बेटी पूजा सिंह द्वारा की गई थी। मोहल्ले वालो को शंका होने पर 17 मई को इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जांजगीर से अनुमति लेने के बाद तहसीलदार की उपस्थिति में गड्डा खोदा गया तो एक शव मिला जिसकी पहचान मोहल्ले के लोगों ने गोविंदा प्रधान के रुप मेें की। शव पंचनामा कार्यवाही कर शव का पीएम कराया गया।
पीएम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की बात सामने आई। हाथ, पैर और सीने की पसली में फ्रैक्चर पाये गये थे। घटना पर अकलतरा पुलिस ने धारा 302,201,34 कायम कर विवेचना शुरू की थी। एसपी अजय यादव द्वारा इस प्रकरण के विवेचना की जिम्मेदारी क्राइम ब्रांच को दी थी। क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई, लेकिन आरोपियों का पता नहीं चला इसी बीच आरोपियों के अनूपपुर में छिपे होने की जानकारी मिली, किंतु आरोपी वहाँ भी नहीं मिले।
आरोपियों के संबंध अनूपपुर से महत्वपूर्ण जानकारी मिली की अभी दिल्ली में हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के पास सराई काले खां में रहकर मजदूरी का काम कर रहे है, इसके सम्बन्ध में क्राइम ब्रांच प्रभारी द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया। फरार आरोपियों को पकड़ने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव द्वारा एक विशेष टीम थाना अकलतरा के उपनिरीक्षक के पी टंडन के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच के सउनि दिलीप सिंह,आरक्षक लक्ष्मीकांत कश्यप,रेमन सिंह राजपूत,महिला आरक्षक अंजना लकड़ा की टीम गठित की गयी,टीम द्वारा हजरत निजामुद्दीन पहुचकर आरोपियों की पतासाजी सराई काले खान मोहल्ले में की गयी ,टीम उनके निवास तक जा पहुंची किंतु मकान में ताला लगा हुआ था,मकान मालिक सुभाष चौधरी को आरोपी सुधीर और पूजा की फोटो दिखाकर पूछा गया तो मकान मालिक ने बताया कि यही है इनके साथ इसकी सास भी रहती है।
मकान मालिक सुभाष चौधरी से इनके बारे में पूछताछ करने पर जानकारी मिली की किरायेदार सुधीर सिंह,उसकी पत्नी और सास तीनो आज शाम 5-6 बजे की संपर्क क्रांति ट्रैन से अपने गांव जाने की बात कर रहे थे।गांव जाने निकल गए है।
चूंकि सराई काले खान मोहल्ला हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से लगा हुआ है टीम द्वारा हालात को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए अविलंब स्टेशन पहुंची और उसी ट्रेन में सवार हुईं।