अहमदाबाद में क्यों चकित रह गईं जरीन खान

अभिनेत्री जरीन खान का कहना है कि अहमदाबाद में पतंगबाजी उत्सव का आनंद लेना अपने आप में अनूठा अनुभव है।;

Update: 2020-03-14 18:11 GMT

मुंबई | अभिनेत्री जरीन खान का कहना है कि अहमदाबाद में पतंगबाजी उत्सव का आनंद लेना अपने आप में अनूठा अनुभव है। अभिनेत्री ने कहा, "मैं अभी भी उत्तरायण और पतंगबाजी उत्सव के नशे में हूं। लोगों की ऊर्जा असाधारण है। रंग-बिरंगी पतंगों के साथ आसमान बेहद खूबसूरत नजर आता है, यहां के लोग काफी विनम्र हैं और खासकर खाना, और स्वादिष्ट गुजराती थाली।"

अभिनेत्री ने आगे कहा, "अगर कोई मुझसे इस यात्रा के दौरान सबसे अच्छी याद के बारे में पूछता है तो मेरे लिए यह बताना कठिन होगा।"

अभिनेत्री एएक्सएन पर प्रसारित होने वाले शो 'जीप बॉलीवुड ट्रेल्स' के कारण अहमदाबाद की यात्रा पर गई थीं।

Full View

Tags:    

Similar News