अयोध्या में राम मंदिर के अलावा कुछ और बनाने की हिम्मत कौन कर सकता है: उमा भारती
अयोध्या में राम मंदिर आंदोलन से जुडी और केन्द्रीय पेयजल और स्वच्छता मंत्री उमा भारती ने विवादित स्थल के समाधान की दिशा में आर्ट आफ लिविंग के संस्थापक अध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर की पहल;
नयी दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर आंदोलन से जुडी और केन्द्रीय पेयजल और स्वच्छता मंत्री उमा भारती ने विवादित स्थल के समाधान की दिशा में आर्ट आफ लिविंग के संस्थापक अध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर की पहल का समर्थन करते हुए कहा है कि वहां मंदिर के अलावा कुछ और बनाने की हिम्मत कौन कर सकता है।
4. राम जन्मभूमि पर मंदिर के अलावा कुछ और बनाने की हिम्मत कौन कर सकता है? हिमालय से उतरते ही मैं उन दोनों का तथा जो भी राम मंदिर के लिए प्रयत्न करेंगे, उनका अभिनंदन करती हूं। #RamMandir
मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और अयोध्या आंदोलन में लंबे समय से सक्रिय रही सुश्री भारती ने आज कई ट्वीट कर कहा कि राम सत्य है और कोई भी राम जन्मभूमि पर राम मंदिर के निर्माण के लिए प्रयास कर सकता है।
एक ट्वीट में केन्द्रीय मंत्री ने लिखा “चार दिनों से हिमालय(मदमहेश्रवर) में थी। राम मंदिर के प्रयत्नों के लिए श्री श्री रविशंकर को शत् शत् प्रणाम। राम सत्य हैं। कोई भी राम मंदिर के लिए प्रयत्न कर सकता है। राम मंदिर के लिए हम सैंकडों साल से संघर्ष कर रहे थे, जिसके अंत में श्री अशोक सिंघल, आडवाणी एवं मेरे जैसे लोग जुड़े एवं सफल हुए। अब मंदिर के अलावा वहां और क्या बन सकता है।”
2. राम मंदिर के लिए हम सैंकड़ों सालों से संघर्ष कर रहे थे, जिसके अंत में श्री अशोक जी सिंघल, श्री आडवाणी जी एवं मेरे जैसे लोग जुडे़ एवं सफल हुए, अब मंदिर के आलावा वहां और क्या बन सकता है?
भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी को अपना हीरो बताते हुए सुश्री भारती ने लिखा“ डा सुब्रमण्यम स्वामी जो कि मेरे हीरो हैँ या श्री श्री रविशंकर जी या जिन्होंने भी राम मंदिर के लिए प्रयत्न किए हैं, उन्हें सफलता मिलनी ही है क्योंकि उनके प्रयत्न भी तो सिर्फ वहां मंदिर बनाने के लिए ही हैं।”
3. डॉ सुब्रमनियन स्वामी @Swamy39 जो कि मेरे हीरो हैं या @srisri रविशंकर जी या जिन्होंने भी राम मंदिर के लिए प्रयत्न किए हैं, उन्हें सफलता मिलनी ही है क्योंकि उनके प्रयत्न भी तो सिर्फ वहां मंदिर बनाने के लिए ही हैं।
उन्होंने लिखा “राम जन्मभूमि पर मंदिर के अलावा कुछ और बनाने की हिम्मत कौन कर सकता है । हिमालय से उतरते ही मैं उन दोनों का तथा जो भी राम मंदिर के लिए प्रयत्न करेंगे, उनका अभिनंदन करती हूं।”
1. चार दिनों से हिमालय (मदमहेश्वर) में थी, राम मंदिर के प्रयत्नों के लिए @SriSri रविशंकर को शत्-शत् प्रणाम। राम सत्य हैं। कोई भी राम मंदिर के लिए प्रयत्न कर सकता है।