तूफान राहत के लिए व्हाइट हाउस करेगा 29 अरब डॉलर का अनुरोध

व्हाइट हाउस अमेरिकी कांग्रेस के सामने एक प्रस्ताव रख चक्रवाती तूफानों के कारण प्रभावित क्षेत्रों के लिए 29 अरब डॉलर की सहायता राशि की मांग करेगा;

Update: 2017-10-04 11:17 GMT

वाशिंगटन। व्हाइट हाउस अमेरिकी कांग्रेस के सामने एक प्रस्ताव रख चक्रवाती तूफानों के कारण प्रभावित क्षेत्रों के लिए 29 अरब डॉलर की सहायता राशि की मांग करेगा।

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने आज यह जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि गत माह के दौरान चक्रवाती तूफानों के कारण पोर्टो रिको, टेक्सास और फ्लोरिडा में भारी तबाही हुई थी।

व्हाइट हाउस के अधिकारी के अनुसार इस प्रस्ताव के तहत चक्रवाती तूफान से पीड़ित लोगों के लिए 13 अरब डॉलर की जबकि बाढ़ को लेकर चलाई जा रही सरकारी योजनाओं के लिए 16 अरब डॉलर की मांग की जाएगी। इस प्रस्ताव को कांग्रेस से स्वीकृति मिलने के बाद ही राहत कोष जारी होगा।
Full View

Tags:    

Similar News