ट्रंप ने हेल्थकेयर बिल पास होने की संभावना जतायी
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में हेल्थकेयर बिल के पास होने की संभावना जतायी है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-23 10:40 GMT
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में हेल्थकेयर बिल के पास होने की संभावना जतायी है। ऐसी रिपोर्ट है कि कई रिपब्लिकन सांसद इस बिल के खिलाफ वोट दे सकते हैं।
व्हाइट हाऊस के प्रवक्ता ने आज यह जानकारी दी। व्हाइट हाऊस के प्रवक्ता सीन स्पीसर ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के हेल्थकेयर कानून को बदलकर इस संबंध में नये बिल लाने के सवाल के जवाब में कहा,“मुझे वोटों को लेकर आत्मविश्वास है।
हमें बिल को पास कराने के लिये जरूरी वोट मिलेंगे।” उन्होंने कहा कि इस संबंध में हमारे पास कोई प्लान बी नहीं है। हमारे पास प्लान ए और प्लान ए ही है। हम इसी तरीके से यह बिल पास करायेंगे।