किसान हो या जवान, किसी की नहीं है मोदी सरकार: राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रक्षा बजट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए सोमवार को फिर कहा कि उन्हें किसानों और जवानों में से किसी की चिंता नहीं है और वह सिर्फ अपने तीन-चा;

Update: 2021-02-08 13:52 GMT

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रक्षा बजट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए सोमवार को फिर कहा कि उन्हें किसानों और जवानों में से किसी की चिंता नहीं है और वह सिर्फ अपने तीन-चार पूंजीपति मित्रों की मदद के लिए काम करते हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार ने रक्षा क्षेत्र के लिए बजट में कटौती कर न सिर्फ सैनिकों की अनदेखी की है बल्कि जिन सैनिकों ने अपनी जवानी देश सेवा के लिए लगाई है उनकी पेंशन में भी कटौती कर दी है।

राहुल गांधी ने कहा, “बजट में सैनिकों के पेंशन में कटौती। ना जवान ना किसान, मोदी सरकार के लिए 3-4 उद्योगपति मित्र ही भगवान।”

बजट में सैनिकों की पेंशन में कटौती।

ना जवान ना किसान
मोदी सरकार के लिए
3-4 उद्योगपति मित्र ही भगवान!

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 8, 2021

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी श्री मोदी पर हमला करते हुए कहा कि अब तक आंदोलन कर रहे 210 किसान दम तोड़ चुके हैं लेकिन प्रधानमंत्री किसानों की मांग नहीं मानने की जिद पर अड़े हुए है।

उन्होंने कहा, “मोदी जी, देश के इतिहास में आप इकलौते निर्दयी प्रधानमंत्री के रूप में दर्ज होने वाले हैं। दम तोड़ते संघर्षरत किसान भाईयों व उनके परिजनों के दर्द को यूं नज़र अंदाज करना आपकी फासीवादी मानसिकता दिखाता है। अब तक 210 किसान जान से हाथ धो बैठे हैं। ये राजहठ छोड़कर राजधर्म का पालन करिए।”

मोदी जी,

देश के इतिहास में आप इकलौते निर्दयी प्रधानमंत्री के रूप में दर्ज होने वाले हैं।

दम तोड़ते संघर्षरत किसान भाईयों व उनके परिजनों के दर्द को यूँ नज़र अंदाज करना आपकी फासीवादी मानसिकता दिखाता है।

अब तक 210 किसान जान से हाथ धो बैठे हैं।ये राजहठ छोड़कर राजधर्म का पालन करिए। pic.twitter.com/GpNHoOZBAn

— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 8, 2021

Tags:    

Similar News