शशिकला के तमिलनाडु पहुंचने पर समर्थकों ने किया जबरदस्त स्वागत
तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की करीबी सहयोगी व ऑल इंडिया अन्ना द्रमुक मुन्नेत्रकड्गम (एआईएडीएमके) की पूर्व नेता शशिकला चार साल बाद सोमवार को तमिलनाडु लौट आईं;
चेन्नई। तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की करीबी सहयोगी व ऑल इंडिया अन्ना द्रमुक मुन्नेत्रकड्गम (एआईएडीएमके) की पूर्व नेता शशिकला चार साल बाद सोमवार को तमिलनाडु लौट आईं। समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया। उनके आने के साथ ही आगामी विधानसभा चुनावों के पूर्व ही सत्ताधारी पार्टी में बेचैनी बढ़ गई है। शशिकला आज सुबह बेंगलुरु से रवाना हुईं। उनका कई जगहों पर लोगों ने पटाखों, मालाओं, पुष्प वर्षा कर और ढोल बजाकर स्वागत किया।
चेन्नई की ओर बढ़ रहे उनके काफिले में बसें, वैन और कारें शामिल थीं, जो विभिन्न स्थानों पर थोड़ी देर के लिए रुकती थीं। कुछ स्थानों पर तनाव के मद्देनजर पुलिस ने वाहनों की संख्या को सीमित करने की कोशिश की।
तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद शशिकला ने बेंगलुरु के एक रिसॉर्ट से प्रस्थान किया। चार साल की सजा काटने के बाद वह 27 जनवरी को रिहा हुई थीं।
फेस मास्क पहने हुए उनके साथ उनके भतीजे और अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम (एएमएमके) के महासचिव टी.टी.वी. दिनाकरन भी थे।
पिछले सप्ताह बेंगलुरु के एक अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद शशिकला ने जब अपनी कार पर एआईएडीएमके का झंडा लगाया था तो एआईडीएमके ने चेन्नई पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी। सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं ने डीजीपी से उन्हें पार्टी के झंडे का उपयोग करने से रोकने का आग्रह किया था।
हालांकि, दिनाकरन ने एआईएडीएमके के झंडे के इस्तेमाल का यह कहते हुए बचाव किया कि वह अभी भी पार्टी के महासचिव हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी से उनके निष्कासन को चुनौती देने वाली याचिकाएं अदालत में लंबित हैं।