जब कोरे कागज पर लिखकर भाई को जीपी सिंह ने दी कुछ जानकारी, रायपुर कोर्ट में चेहरे पर दिखा तनाव
आय से अधिक संपत्ति और राजद्रोह के मामले में गिरफ्तार निलंबित आइपीएस जीपी सिंह दो दिन की रिमांड के बाद शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया;
रायपुर। आय से अधिक संपत्ति और राजद्रोह के मामले में गिरफ्तार निलंबित आइपीएस जीपी सिंह दो दिन की रिमांड के बाद शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। उनके चेहरे पर ज्यादा तनाव देखने को मिला रिमांड में दो दिन की पूछताछ के बाद कोर्ट में चली डेढ़ घंटे कार्रवाई के दौरान हाव.भाव के साथ चेहरे पर तनाव भी देखने को मिला। वे लगातार अपने वकीलों से चर्चा करते नजर आए।
बड़े भाई से लगातार करते रहे बात
कोर्ट में पेश करने के दौरान जीपी सिंह के बड़े भाई वहां मौजूद रहे। लगातार उनके कानों में कुछ बातें बताते रहे। वहीं भाई को एक कोरे कागज में कुछ जानकारी लिखकर दी है। सूत्रों के अनुसार वह किसी के फोन नंबर और नाम हैं।
सुरक्षा में बल तैनात
कोर्ट में अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती गई थी। थाना प्रभारी सहित 30 से ज्यादा महिला.पुरुष बल तैनात रहा। 4.45 बजे शाम चार बजे कोर्ट में किया पेश गया। इसके बाद पुलिस की घेरा बंदी में छह बजे के बाद निकाला गया।जहां से सीधे ईओडब्ल्यू ले जाया गया। जहां अधिकारी पूछताछ करेंगे।बड़ा मामला होने की वजह से कोर्ट में काफी भीड़ रही। पुलिस बल के अलावा सीनियर और जूनियर वकीलों की भीड़ मौजूद रही। कार्रवाई के दौरान तक सब वहां मौजूद रहे।