भोपाल में युवतियों से छेड़छाड़ मामले में क्या कार्रवाई हुई : आयोग
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में दो युवतियों से छह मनचलों ने छेड़छाड़ की। इस मामले को राज्य मानवाधिकार आयोग ने गंभीरता से लेते हुए पुलिस से पूछा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है क्या;
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में दो युवतियों से छह मनचलों ने छेड़छाड़ की। इस मामले को राज्य मानवाधिकार आयोग ने गंभीरता से लेते हुए पुलिस से पूछा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है क्या? भोपाल के एमपी नगर क्षेत्र में पारिवारिक कार्यक्रम से स्कूटी से लौट रही दो युवतियों के साथ छह मनचलों द्वारा छेड़छाड़ की गई। विरोध करने वाले युवक अमर की इन मनचलों ने लात-घूंसों से पिटाई की। इस घटना की जानकारी 'डायल 100' पर देने के बाद पुलिस बीस मिनट बाद घटनास्थल पर पहुंची थी। आयोग ने इस घटना को संज्ञान में लिया है।
आयोग ने इस सिलसिले में भोपाल के पुलिस उप महानिरीक्षक से रिपोर्ट तलब करते हुए जानना चाहा है कि क्या कोई अपराध दर्ज किया गया है? क्या घटना में आहत व्यक्ति अमर का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है? क्या दोषी व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है?
इसी तरह आयोग ने बैतूल जिले के मुलताई के ग्राम पंचायत माझरी के अंतर्गत आने वाले ग्राम तेलिया में प्राथमिक व माध्यमिक शाला का भवन न होने के कारण कक्षा पहली से आठवीं तक के छात्रों को दो कमरों में बैठने के लिए मजबूर होने के मामले में जिलाधिकारी बैतूल एवं जिला शिक्षा अधिकारी बैतूल से रिपोर्ट मांगी है।
उमरिया जिले की ग्राम पंचायत नयागांव में कम बारिश के कारण भूजल स्तर घटने से ग्रामीणों में पेयजल की परेशानी बढ़ गई है। आलम यह है कि गांव के अधिकांश हैंडपंप बंद पड़े हैं। ग्रामीणों को एक किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है। आयोग ने इस सिलसिले में उमरिया के जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी है।