ऐसा क्या हुआ कि कांग्रेस विधायक को छूने पड़े नरोत्तम मिश्रा के पैर?

अजब सिंह ने गजब कर दिया, जमानत देने के साथ साथ सजा पर रोक का फैंसला तो न्यायालय ने सुनाया लेकिन अजब सिंह कुशवाह फैंसले के बाद मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की शरण मे पहुंच गए और उनकी चरणवन्दना करने लगे।;

Update: 2023-01-12 05:24 GMT
गजेन्द्र इंगले
 
भोपाल: सुमावली से कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाह उनकी पत्नी शीला कुशवाह व दोस्त कृष्ण गोपाल चौरसिया को ग्वालियर की विशेष (एमपी-एमएलए) कोर्ट ने दो दिसंबर 2022 को धोखाधड़ी के मामले में दो-दो साल की सजा सुनाई थी। विधायक और उनकी पत्नी पर आरोप है कि उन्होंने सरकारी जमीन को अपनी बताकर दो बार बेच दिया। विधायक की ओर से कहा गया कि उक्त मामले में उनकी कोई भूमिका नहीं है।
 
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने मंगलवार को अजब सिंह कुशवाह को राहत दी और न्यायाधीश संजय द्विवेदी की एकलपीठ ने आगामी सुनवाई तक रोक लगाई है। इसके साथ ही अजब सिंह की जमानत अर्जी भी स्वीकार कर ली है। हालांकि, न्यायालय ने उनकी पत्नी शीला कुशवाह का जमानत आवेदन निरस्त कर दिया है।
 
जमानत देने के साथ साथ सजा पर रोक का फैंसला तो न्यायालय ने सुनाया लेकिन अजब सिंह कुशवाह फैंसले के बाद मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की शरण मे पहुंच गए और उनकी चरणवन्दना करने लगे। यह फैसला आने के अगले ही दिन कुशवाहा की गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात से सियासी हलचल तेज हो गई है। अजब सिंह ने  गृह मंत्री के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। मिठाई भी खिलाई। वीडियो में आप अजब सिंह को यह कहते हुए सुन सकते  है कि 'सब आपकी कृपा से ही संभव हुआ है।' 
 
अब यदि फैंसला न्यायालय ने सुनाया है तो फिर जमानत और सजा में राहत के लिए अजब सिंह गृहमंत्री की कृपा क्यों बता रहे हैं। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार है जिसमे नरोत्तम मिश्रा गृहमंत्री हैं जबकि अजब सिंह कुशवाह मुरैना के सुमावली क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। खेर जब नाम ही अजब सिंह है तो वह इस तरह के अजब गजब खेल तो कर ही सकते हैं। 
 

Full View

Tags:    

Similar News