पश्चिम बंगाल : पीएम मोदी जनवरी-फरवरी में फूकेंगे चुनावी बिगुल, कई सार्वजनिक सभाओं को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पश्चिम बंगाल में अपने चुनाव अभियान का आगाज 18 जनवरी को मालदा से कर सकते हैं मालदा को उत्तर बंगाल का प्रवेश द्वार माना जाता है और यह मुस्लिम बहुल आबादी वाला क्षेत्र हैं;
By : एजेंसी
Update: 2025-12-31 10:30 GMT
मोदी 18 जनवरी को बंगाल में मालदा से कर सकते हैं चुनावी अभियान का आगाज
कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पश्चिम बंगाल में अपने चुनाव अभियान का आगाज 18 जनवरी को मालदा से कर सकते हैं।
मालदा को उत्तर बंगाल का प्रवेश द्वार माना जाता है और यह मुस्लिम बहुल आबादी वाला क्षेत्र हैं।
स्थानीय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद खगेन मुर्मु ने बुधवार को कहा कि पार्टी ने प्रधानमंत्री कार्यालय को उनके बंगाल दौरे के लिए 18 जनवरी की तारीख तय करने की जानकारी दी है। दौरे की मंजूरी मिलने के बाद आसपास के चार जिलों के पार्टी नेताओं को भी बुलाया जायेगा।
भाजपा सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री जनवरी और फरवरी में कई सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करेंगे। अप्रैल मध्य तक पश्चिम बंगाल के 294 सीटों के लिए राज्य विधानसभा चुनाव संपन्न होने की संभावना है।