ममता बनर्जी झारग्राम में अगले सप्ताह ‘भाषा आंदोलन’ का नेतृत्व करेंगी

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य के बोलपुर में अपनी रैली के बाद झारग्राम में छह अगस्त को एक और विरोध मार्च का नेतृत्व करेंगी;

Update: 2025-07-31 13:11 GMT

ममता बनर्जी का ‘भाषा आंदोलन’

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य के बोलपुर में अपनी रैली के बाद झारग्राम में छह अगस्त को एक और विरोध मार्च का नेतृत्व करेंगी।

यह मार्च भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) शासित राज्यों में बंगाली भाषी लोगों के कथित उत्पीड़न के खिलाफ अभियान का हिस्सा है। बनर्जी ने विरोध प्रदर्शन की तुलना आधुनिक 'भाषा आंदोलन' से की है।

पश्चिम बंगाल मंत्रिमंडल के एक वरिष्ठ सदस्य ने बताया कि मुख्यमंत्री झारग्राम में राजबाड़ी चौराहे से सर्कस मैदान तक रैली का नेतृत्व करेंगी। रैली में आदिवासी समुदायों के सदस्य, स्थानीय सामाजिक संगठन और जंगलमहल क्षेत्र के बुद्धिजीवी शामिल होंगे।

रैली की तैयारी के लिए शहरी विकास एवं नगर निगम मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम की अध्यक्षता में बुधवार को यहां समन्वय बैठक बुलायी गयी थी। बैठक में नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर एक अलग कार्यक्रम की योजना बनाने पर भी चर्चा हुई। अंतिम तैयारियों की निगरानी के लिए  हकीम एक दिन पहले झारग्राम जा सकते हैं।

Tags:    

Similar News