बंगाल की खाड़ी में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 4.2 रही तीव्रता
बंगाल की खाड़ी में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र (एनसीएस) ने बताया कि आज सुबह 7:26 बजे बंगाल की खाड़ी में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.2 मापी गयी। भूकंप से अभी तक किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है;
By : एजेंसी
Update: 2025-12-03 12:16 GMT
बंगाल की खाड़ी में भूकंप के झटके
नई दिल्ली। बंगाल की खाड़ी में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र (एनसीएस) ने बताया कि आज सुबह 7:26 बजे बंगाल की खाड़ी में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.2 मापी गयी। भूकंप से अभी तक किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
केन्द्र के अनुसार भूकंप 20.56 उत्तरी अक्षांश और 92.31 पूर्वी देशांतर पर 35 किमी की गहराई पर दर्ज किया गया।
केंद्र ने बताया कि इससे पहले दिन में ताजिकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए। ताजिकिस्तान में भारतीय समयानुसार सुबह 4:35 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.9 मापी गयी। भूकंप की गहरायी 75 किमी पर थी।