पश्चिम मध्य रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया
पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल ने यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कल भोपाल से बिलासपुर के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-11 18:31 GMT
भोपाल। पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल ने यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कल भोपाल से बिलासपुर के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
रेलवे की आज यहां जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि गाड़ी संख्या 01682 भोपाल- बिलासपुर स्पेशल एक्सप्रेस कल 12 नवंबर को भोपाल स्टेशन से 14.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन बिलासपुर स्टेशन सुबह चार बजे पहॅुचेगी।
रास्ते में यह गाड़ी हबीबगंज, होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी साउथ, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, और पेंड्रारोड स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में चार शयनयान श्रेणी, छह सामान्य श्रेणी, दो एस.एल.आर. सहित 12 कोच होंगे। यह ट्रेन केवल एक ट्रिप ही चलाई जाएगी।