पश्चिम बंगाल का नाम बदलने की प्रक्रिया में तेजी लाने का केंद्र से आग्रह

 पश्चिम बंगाल सरकार ने केंद्र सरकार से राज्य के नाम बदलने के संबंध में विधानसभा द्वारा पारित प्रस्ताव की प्रक्रिया में तेजी लाने का अनुरोध किया है।;

Update: 2017-03-10 14:14 GMT

कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने केंद्र सरकार से राज्य के नाम बदलने के संबंध में विधानसभा द्वारा पारित प्रस्ताव की प्रक्रिया में तेजी लाने का अनुरोध किया है।
गौरतलब है कि गत वर्ष 29 अगस्त को हुए विधानसभा के विशेष सत्र में राज्य का नया नाम “बांग्ला” और अंग्रेजी में “बेंगाल” नाम रखे जाने का प्रस्ताव पारित किया गया था।

इस प्रस्ताव को बाद में केंद्र की मंजूरी के लिए भेज दिया गया था। राज्य सरकार ने इस संबंध में केंद्र को एक पत्र लिखकर इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आग्रह किया है। राज्य का नाम बदले जाने के बाद आने वाले समय में समाज के सभी वर्गाें के लोगों विशेषकर छात्रों को लाभ होने की संभावना जतायी जा रही है।
 

Tags:    

Similar News