विधानसभा में बंगाल का नाम बदलकर 'बांग्ला' करने का प्रस्ताव पारित
पश्चिम बंगाल विधानसभा ने गुरुवार को राज्य का नाम 'बांग्ला' करने के प्रस्ताव को पारित कर दिया;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-26 15:37 GMT
कोलकाता । पश्चिम बंगाल विधानसभा ने गुरुवार को राज्य का नाम 'बांग्ला' करने के प्रस्ताव को पारित कर दिया।
यह प्रस्ताव तृणमूल कांग्रेस द्वारा लाया गया, जिसका समर्थन वाम पार्टियों और कांग्रेस ने किया।