पश्चिम बंगाल : लिफ्ट गिरने से तीन मजदूरों की मौत

पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में आज लिफ्ट गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गयी;

Update: 2017-08-16 15:21 GMT

खड़गपुर। पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में आज लिफ्ट गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गयी।

इस हादसे के बाद मजदूर आक्रोशित हैं।

वे सुरक्षा व्यवस्था में कमी का आरोप लगा रहे हैं तथा मृतकों के परिजनों को राहत राशि देने की मांग कर रहे हैं।

उन्होंने विरोध स्वरूप काम बंद कर दिया है। पुलिस ने कहा है कि उसने मेडिकल कॉलेज का निर्माण करने वाले ठेकेदारों से पूछताछ की है तथा वह पूरे मामले की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News