पश्चिम बंगाल: सड़क हादसे में एक परिवार के पांच लोगों की मौत
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में आज एक कार डंपर से टकरा गई जिसके कारण दो बच्चों सहित एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-14 11:48 GMT
सिलीगुड़ी। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में आज एक कार डंपर से टकरा गई जिसके कारण दो बच्चों सहित एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गयी। हादसे में कई लोग घायल हुए हैं।
पुलिस ने आशंका जतायी है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। पुलिस के अनुसार हादसे के समय ये लोग शादी समारोह से लौट रहे थे।
उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर तोरोलपारा में घटी। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। इस हादसे में घायल हुए लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।