सबरीमाला मामले में अदालत के फैसले का स्वागत: कांग्रेस
सबरीमाला मामले में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा लैंगिक समानता के फैसले का कांग्रेस ने किया स्वागत;
नई दिल्ली| कांग्रेस ने आज सर्वोच्च न्यायालय द्वारा केरल के सबरीमाला मंदिर में हर उम्र की महिलाओं को प्रवेश देने के फैसले को प्रगतिवादी बताते हुए कहा कि लैंगिकता के आधार पर पूजा-अर्चना में भेदभाव नहीं करना चाहिए।
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा,"लैंगिकता या किसी अन्य चीज के आधार पर पूजा-अर्चना में भेदभाव नहीं किया जा सकता।
We wholeheartedly welcome this progressive and far reaching decision in case of entry into #SabrimalaTemple .
Suoreme Court decision has given a fresh expression to the rights of women and how they cannot be subjugated to any religious practice, no matter how sacred.
सबरीमाला मामले में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा लैंगिक समानता की ओर एक प्रगतिवादी व स्वागत योग्य फैसला।
जैसा कि समाज आगे बढ़ रहा है, तो हमारे धर्म, आस्था और कानून को भी आगे बढ़ना चाहिए।"
उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आने के बाद फौरन यह टिप्पणी की।
फैसले में कहा गया कि मंदिर में महिलाओं को प्रवेश से रोका जाना उनके मौलिक और संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन है।