वेलकम 2024, देशभर में न्यू ईयर के स्वागत की तैयारी
भारत समेत दूसरे देशों में आज रात 12 बजे नए साल का जश्न मनाया जाएगा;
By : एजेंसी
Update: 2023-12-31 22:59 GMT
नई दिल्ली। नए साल 2024 ने दस्तक दे दी है। दुनियाभर में नए साल का जश्न मनाया गया। न्यूजीलैंड में सबसे पहले नववर्ष ने दस्तक दी है। लोगों ने आकर्षक लाइटिंग और अतिशबाजी के साथ नए साल का स्वागत किया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में नए साल का जश्न शुरू हुआ। भारत में भी पूरे जोश के साथ नए साल का स्वागत किया गया।
लोग नए साल का स्वागत करने के लिए बेताब हैं। जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में नए साल का जश्न मनाने के लिए पंडाल सज गए हैं। इसे लेकर पर्यटकों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है. वहीं मंदिरों में भी भीड़ उमड़ पड़ी है। कड़ाके की सर्दी के बाद भी लोग अपने घरों से निकल रहे हैं। उधर वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर भव्य गंगा आरती की गई।