संविलियन का जोर शोर के साथ स्वागत
मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह द्वारा संविलियन कि आदेश पारित किये जाने पर शिक्षक पंचायत संवर्ग में काफी उत्साह नजर आ रहा;
नवापारा-राजिम। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह द्वारा संविलियन कि आदेश पारित किये जाने पर शिक्षक पंचायत संवर्ग में काफी उत्साह नजर आ रहा है साथ साथ संविलियन का जोर शोर के साथ स्वागत किया जा रहा है। छगपंननि संघ के प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा ने आह्वान किया कि संविलियन 23 वर्षो के लंबे आंदोलन और संघर्षो का प्रतिफल है।
इसे यादगार बनाने के लिए सभी शिक्षक पंचायत संवर्ग अपने अपने विद्यालय में 1जुलाई से 31 जुलाई तक पौधे रोपित करे। इसी परिप्रेक्ष्य में पूरन लाल साहू व्याख्याता पंचायत ने अपनी सुपुत्री मुस्कान और खुशबू के साथ आम, पपीता एवं नीम का पौधा रोपित किया।
इस अवसर पर पूरन लाल साहू व्याख्याता पंचायत ने कहा कि जिस प्रकार पेड़ से हमे फल, फूल, औषधि, छाया, ईंधन एवं आक्सीजन प्राप्त होती है साथ साथ वृक्षो से वायु,प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई लड़ने में मदद मिलती है।वनों से मानसून चक्र भी संयमित होता है तथा मृदा क्षरण पर रोक लगती है ठीक उसी प्रकार शिक्षक पंचायत संवर्ग के संविलियन हो जाने पर शिक्षक की गरिमा, सम्मान, वेतन,भत्ते,एवं सुविधाएं मिलेंगी।