शादी के सीजन की हुई शुरुआत

देवउठनी के बाद से हिंदू धर्म में शादियों का सीजन शुरू हो गया है;

Update: 2017-11-06 15:15 GMT

नोएडा।  देवउठनी के बाद से हिंदू धर्म में शादियों का सीजन शुरू हो गया है। अगले चार माह तक शादियों का शुभ मुहूर्त जारी रहेंगा। इसमें भी कई दिन ऐसे है। जो बहुत ज्यादा शुभ है। इन दिनों सबसे ज्यादा शादियां होगी। जिसकी वजह से लोगों को ट्रैफिक की समस्या से भी जुझना पड़ सकता है। 

आपकों इसी समस्या से बचाने व परिवार में शादी के लिए पंडित जी रामअवतार तिवारी बता रहे है अगले दो माह के ये शुभ मुहूर्त। पंडित जी बताते है कि इस बार मुहूर्त देरी से शुरू होने की वजह गुरु व शुक्र ग्रहों का अस्त रहना है। ये दोनों ग्रह विवाह के कारक ग्रह हैं। गुरु ग्रह 10 नवम्बर को दोबारा उदय होंगे। सूर्य के 17 नवम्बर को वृश्चिक राशि में प्रवेश के बाद ही 19 नवम्बर से शुरू होकर 12 दिसम्बर तक वैवाहिक मुहूर्त रहेगा। ऐसे में इन मुहूर्तों में सबसे ज्यादा शादियों का सीजन रहेंगा।

दो माह में सिर्फ 15 दिन रहेंगे शुभ मुहूर्त

पंडित जी बताते है कि 2017 में दो माह में कुल 15 दिन ही शुभ मुहूर्त रहेंगे। इसके बाद वर्ष 2018 में मकर संक्रांति के बाद विवाह मुहूर्त प्रारंभ होंगे। जो मार्च में होलाष्टक प्रारंभ होने तक रहेंगे। 23 नवम्बर को विवाह पंचमी है। इस दिन को विवाह के लिए अति शुभ माना गया है। इसी तरह 25 नवम्बर को त्रिपुष्कर योग रहेगा। जबकि 28 और 30 नवम्बर के मुहूर्त भी विशेष शुभ रहेंगे। दोनों दिन सूर्यास्त से शुरू होकर रात तक सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा। 

इस साल नवम्बर में 19, 22, 23, 24, 28, 29 और 30 नवम्बर को विवाह के विशिष्ट मुहूर्त हैं। वहीं दिसम्बर में 3, 4, 10, 11 और 12 दिसम्बर को विवाह के शुभ मुहूर्त बन रहे हैं शादी के शुभ मुहूर्तों पर एनसीआर में एक ही दिन कई शादियां होने और सड़कों पर ही शादी की चढ़त निकलने के चलते जाम की समस्या खड़ी हो जाती है।

ऐसे में सड़क पर कम स्पेस होने की वजह से गाड़ियां घंटो की देरी से रैगती है। ऐसे में नौकरी पेशा लोगों को इसका सामना करना पड़ता है।  

     Full View

Tags:    

Similar News