दिल्ली में मौसम: राजधानी में 32 साल बाद जनवरी में इतना बरसे बादल, टूटे सारे रिकॉर्ड
दिल्ली - एनसीआर में शनिवार रात से जारी बारिश ने जनवरी महीने में बारिश के पिछले 32 सालों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है;
By : एजेंसी
Update: 2022-01-23 08:24 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली - एनसीआर में शनिवार रात से जारी बारिश ने जनवरी महीने में बारिश के पिछले 32 सालों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। अभी तक जनवरी महीने में 69.8 मिमी बारिश हुई है। इससे पहले वर्ष 1989 में दिल्ली में जनवरी के महीने में 79.7 मिमी बारिश हुई थी।
वहीं दिल्ली एनसीआर के शहरों में शनिवार शाम से ही रुक रुक कर हो रही बारिश , देर रात तेज हो गई। इससे दिल्ली -एनसीआर में रहने वालों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पहाड़ों में हुई बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप बढ़ा दिया है।
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में बारिश की संभावना जताई है।