हम किम जोंग उन को सुरक्षा मुहैया कराएंगे:  माइक पोम्पियो

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा कि यदि उत्तर कोरिया परमाणु निरस्त्रीकरण के लक्ष्य को हासिल कर लेता है तो वह किम जोंग उन को प्योंगयांग की सुरक्षा को लेकर आश्वस्त करेगा;

Update: 2018-05-14 11:07 GMT

वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा कि यदि उत्तर कोरिया परमाणु निरस्त्रीकरण के लक्ष्य को हासिल कर लेता है तो वह किम जोंग उन को प्योंगयांग की सुरक्षा को लेकर आश्वस्त करेगा।

पोम्पियो ने फॉक्स न्यूज को दिए साक्षात्कार में कहा, "हम उन्हें सुरक्षा मुहैया कराएंगे।"

उन्होंने कहा, "यह दुविधा बीते 25 वर्षो से लंबित थी। कोई भी राष्ट्रपति अभी तक अमेरिका को उस स्थिति पर लेकर नहीं आया, जहां उत्तर कोरिया का नेतृत्व यह सोचे कि अमेरिका असल में ऐसा करेगा।"

पोम्पियो ने यह भी कहा कि यदि उत्तर कोरिाय परमाणु निरस्त्रीकरण की दिशा में ठोस कदम उठाता है तो अमेरिका और दक्षिण कोरिया उसकी मदद करने को तैयार हैं।

पोम्पियो ने उत्तर कोरिया के अपने परमाणु परीक्षण स्थलों को नष्ट करने के बयान पर कहा, "यह एक अच्छी खबर है लेकिन इस दिशा में अभी काफी काम करना है।"

Tags:    

Similar News