हम विंग कमांडर अभिनंदन की वतन वापसी देखना चाहते हैं:भारतीय वायुसेना

भारतीय वायु सेना ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की रिहाई की घोषणा का स्वागत करते आज कहा कि वह पायलट की वतन वापसी देखना चाहता;

Update: 2019-03-01 11:45 GMT


नयी दिल्ली । भारतीय वायु सेना ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की रिहाई की घोषणा का स्वागत करते आज कहा कि वह पायलट की वतन वापसी देखना चाहता है।

वायु सेना के सूत्रों के अनुसार विंग कमांडर अभिनंदन के स्वागत के लिए भारतीय वायु सेना की एक टीम वाघा सीमा पर आज सुबह पहुंचेगी। 

इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह किया था कि वह जांबाज पायलट के स्वागत के लिए मौके पर पहुंचना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह फिलहाल अमृतसर में हैं और पाकिस्तान द्वारा हिरासत में लिए गये बहादुर पायलट के स्वागत के लिए वह वाघा सीमा पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा ,“शूरवीर का स्वागत करना उनके लिए गौरव की बात होगी।”

Dear @narendramodi ji , I’m touring the border areas of Punjab & I’m presently in Amritsar. Came to know that @pid_gov has decided to release #AbhinandanVartaman from Wagha. It will be a honour for me to go and receive him, as he and his father are alumnus of the NDA as I am.

— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) February 28, 2019


 

Interacted with residents of the border villages in the Tarn Taran-Khemkaran districts today. Happy to see such high morale. Punjab is prepared to meet any challenge in service to the nation and we continue to stand strong and united against every threat. Jai Hind! pic.twitter.com/r1BsJLWmlu

— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) February 28, 2019


 

इसके पहले एयर वाइस मार्शल आर जी के कपूर ने पत्रकारों से गुरुवार को कहा था कि जिनेवा संधि के तहत पाकिस्तान विंग कमांडर अभिनंदन काे रिहा कर रहा है। 

उन्होंने भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमले में एफ-16 लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल नहीं करने के पाकिस्तान के दावे को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा था कि जवाबी कार्रवाई में इस विमान को मार गिराया गया और इसके सबूत भी पेश किये। 

वायुसेना, थलसेना, नौसेना के कल शाम आयोजित संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में एयर वाइस मार्शल कपूर ने बताया कि पाकिस्तानी वायु सेना के कई लड़ाकू विमानों ने बुधवार को सुबह भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन करते हुए राजौरी के सुंदरबनी क्षेत्र में सेना के ठिकानों पर बम गिराने की कोशिश की। हालांकि भारतीय वायु सेना ने समय रहते हुए कार्रवाई कर उन्हें खदेड़ दिया और पाकिस्तान के एक एफ-16 विमान को मार गिराया। यह विमान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में गिरा। 

Full View

Tags:    

Similar News