ऑनलाइन ट्रॉलिंग के हम आदी हो चुके है: वीर दास
अभिनेता-हास्य अभिनेता वीर दास का कहना है कि वह ऑनलाइन ट्रॉलिंग के आदी हो चुके हैं और अब उन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-21 12:02 GMT
मुंबई। अभिनेता-हास्य अभिनेता वीर दास का कहना है कि वह ऑनलाइन ट्रॉलिंग के आदी हो चुके हैं और अब उन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।
वीर ने ट्विटर पर लिखा, "उन लोगों के लिए एक मिनट की शांति जो, अब भी सोचते हैं कि ट्रोलिंग या गाली-गलौच में नवीनता या प्रभावशीलता है और इसलिए इसके हम आदी नहीं हुए हैं।"
फिलहाल, वीर दास इन दिनों अपनी यात्रा में व्यस्त हैं। वह 2018 तक 26 देशों की यात्रा करने जा रहे हैं। इस दौरान वह पाकिस्तान की यात्रा भी कर सकते हैं।